छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़:फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी लगाने का दिया झांसा, 2 ठगबाज गिरफ्तार…

राजनांदगांव। भांजा ने मामा के पुत्र व पुत्री को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर 4 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी मामा की शिकायत पर पुलिस आरोपी भांजे व उसके एक साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी कमरूल हसन पिता महबूबल में हसन निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ समय पहले उसके सगे भांजे आरोपी वसीम अहमद पिता मोहम्मद कादिर निवासी डोगरगांव ने उसके पुत्र को मोहला-मानपुर में सहकारिता विभाग में चपरासी और उसकी पुत्री को राजनांदगांव में मनरेगा शाखा में नौकरी लगाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ले लिए।

एक साथी मोहसीन पिता अलीम खान निवासी छुरिया का सहकारिता व मनरेगा विभाग में काफी जान पहचान होने का हवाला दिया और उससे मिलाया भी। आरोपी वसीम अहमद द्वारा कहा गया था कि मोहसीन खान उसके बचपन का पुराना मित्र है दोनों को सरकारी नौकरी लगा देगा। कुछ दिन बाद वसीम अहमद द्वारा अपने मित्र मोहसीन खान से बात करवाई थी। मोहसिन ने प्रार्थी के पुत्र व पुत्री को नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपी द्वारा कहा गया था कि लिखित परीक्षा नहीं होगी। न ही सरकारी मापदंड किया जाएगा। दो-तीन दिन बाद मोहसीन द्वारा उसके पुत्र को वाट्सऐप के माध्यम भाई-बहन दोनों का फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया। विभाग में जाने के बाद नियुक्ति पत्र फर्जी होने का खुलासा हुआ। पुलिस दोनों वसीम व मोहसीन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *