ट्रेलर ने दुपहिया वाहन को मारी टक्कर,एक की मौके पर ही मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम..
रायगढ़, रायगढ़ जिले भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है । ट्रेलर ने सुपर एक्सल कों चपेट में लेने से युवक कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार केराझर निवासी ब्यासदेव मांझी 35 वर्ष CG-13S-3785 अपने पिता पंचराम मांझी के साथ किसी काम से जा रहे थे, जब परसदा डेयरी गेट के पास सामने से आ रहे
तेज रफ्तार ट्रेलर NL01/AG-9826 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी । हादसे में ब्यासदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता पंचराम मांझी गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है उन्हें तत्काल जिंदल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है , घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की। भूपदेवपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़: हसदेव नदी के किनारे मिला 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी लगाने का दिया झांसा, 2 ठगबाज गिरफ्तार… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप… - January 15, 2025