रायगढ़

राखी के दिन मेला देखने गई आदिवासी लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

 

रायगढ़। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर पुसौर क्षेत्र में महिला के साथ गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता पुसौर से रायगढ़ अपने भाई को राखी बांधने आ रही थी इसी दौरान रास्ते में कुछ मनचले युवक अकेली देख उसे जबरदस्ती उठा कर ले गये और गांव के बाहर तालाब के पास सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। गैंग रेप होने के मामले की जानकारी मिलने पर आस पास के क्षेत्र सहित पुलिस महकमें भी हडकंप मच गई है

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी पुसौर पंहुचे और वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर रक्षा बंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए रायगढ़ आ रही महिला को रास्ते में कुछ युवक उसे अकेली पा कर जबरदस्ती उठा कर ले गये और गांव के बाहर के जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गये।

युवकों के जाते ही महिला ने अपने परिचित को फोन कर आप बीती बताई। वहीं परिचित के साथ पीडि़ता पुसौर थाने पंहुच कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। गैंग रेप की घटना से पुसौर क्षेत्र के साथ ही पुलिस महकमें भी हडक़ंप मच गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं थाना प्रभारी से जानकारी मिलने पर एसपी दिव्यांग पटेल भी पुसौर थाने पंहुचे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि घटना ग्राम कसाईपाली के पास की है।

वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए कसाईपाली, घुटकुपाली सहित आस पास गांव से कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं संदेहियों की पीड़िता से शिनाख्त भी करवाई जा रही है। फिलहाल कुल कितने आरापी थे इस पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं सुत्रों की मानें तो तकरीबन 15 से 17 लोगों ने मिल कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है जिसमें चार नाबालिग के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *