गृह लक्ष्मी योजना पर सियासत: साव बोले बेटियों के बढ़ते भरोसे से घबरा गई कांग्रेस… भूपेश के फर्जी घोषणा के बहकावे में न आए जनता….
दिवाली के खास अवसर पर सीएम बघेल ने महिलाओं को बड़ा तोफहा दिया है। महिलाओं के हित में योजनाओं के ऐलान के बाद सियासत गरमाती हुई दिखाई दे रही है। सीएम बघेल ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत सालाना 15 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।
इसी मसले पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, भूपेश बघेल की आनन-फानन में की गयी घोषणा बताती है कि, भाजपा पर छत्तीसगढ़ की बेटियों के बढ़ते भरोसे से वे घबरा गए हैं।
फिर झूठ बोलने का काम किया- साव
अरुण साव ने कहा कि, सीएम बघेल ने हार के हताशा की वजह से एक बार फिर से झूठ बोलने का काम किया है। महिलाओं के स्वसहायता समूह का न कर्ज माफ हुआ और न महिलाओं को रोजगार मिला…
एक और फर्जी घोषणा- सांसद विजय
गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा को बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सांसद विजय बघेल ने फर्जी घोषणा बताया है। महतारी वंदन योजना की जब घोषणा हुई, तब कांग्रेस बौखला गई थी। योजना का रिस्पॉन्स अच्छा आया, तब एक फर्जी ने एक और फर्जी घोषणा कर दी।
अपनी योजनाओं को पहले देख लें- विजय
विजय बघेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, जिसकी राजनीतिक की शुरूआत फर्जीवाड़े से हुई है, वह क्या बताएंगे…छत्तीसगढ़ को मजाक समझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है, अब बहकावे में नहीं आयेगी। 82 हजार करोड़ का कर्ज है और भूल से मौका मिला तो छत्तीसगढ़ बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सभी से निवेदन करूंगा कि, इनके बहकावे में न आए, कांग्रेस के डीएनए में झूठ है।
- छत्तीसगढ़: हसदेव नदी के किनारे मिला 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी लगाने का दिया झांसा, 2 ठगबाज गिरफ्तार… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप… - January 15, 2025