सारंगढ़

सारंगढ़: अब कलेक्टोरेट मे भी सुरक्षित नही रहा बाइक: चोर ने कलेक्टोरेट से फूड इंस्पेक्ट की एक्टिवा कर दी पार….

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलक्टरेट परिसर के वाहन स्टैंड से चोरो से फूड इंस्पेक्टर के एक्टीवा को चोरी करके अपने बलुंद होसले का परिचय दिया है। लगातार हो रही दुपिहया वाहन की चोरी के बाद भी सारंगढ़ पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की सुस्त मुखीबीरी तंत्र के कारण से लगातार चोरी हो रही मोटर सायकल के चोर अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुमन श्यामनानी पिता श्री विशनदास श्यामनानी उम्र 30 वर्ष सारंगढ जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे ब्लांक कालोनी में रहती हे तथा सारंगढ़ में खाद्य निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। वह वाहन क्र0 (‘0 04 170685 की स्वामी है। दिनांक 22.06.2023 को दोपहर 3 बजे कलेक्टर परिसर में अपने कार्य पर कार्यालय अपने वाहन से गई थी लंच के बाद वापस आकर उन्होने अपनी गाडी 03 बजे कलेक्टर परिसर में वाहन रखने के शेड में रखी थी किन्तु जब मै 06 बजे वापस आई तो गाडी उस स्थान पर उपस्थित नही थी। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी आसपास पता तलास की कोई पता नही चला उन्होने बताया कि स्कूटी वाहन एक्टीवा 4जी भूरा रंग क्र0 (१४ 04 1५ 0685 पुराना इस्तेमाली कीमती 10000 रू0 के मूल्य की थी। सारंगढ़ पुलिस ने प्रार्थी सुमन श्यामनानी( खाद्य निरीक्षक ) की रिपोट पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *