सारंगढ़: त्यौहार में खर्च होने की रकम की जानकारी मांगने पर सरपंच पति ने तोड़ दिया ऊँगली..! पंचायत के कार्यों मे देता है हद से ज्यादा दखल, सरपंच पति की गुंडागर्दी से पंच और ग्रामीण परेशान….
रायगढ़। कोसीर–ग्राम पंचायत दहिदा में सरपंच पति की दबंगई सामने आई है.दिनांक 16.08.22 को शाम 05 बजे आने वाले दिनो में गर्भाती त्यौहार पर नया बाजार चौक तालाब के पास ग्राम सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियो की सभा(मिटिंग) थी,
सरपंच पती की पंचायत में गुंडई!
ताजा मामला सारंगढ़ विकास खंण्ड के ग्राम पंचायत दहिदा की है
ग्राम पंचायत दहिदा वार्ड क्रं0 12 का पंच चतुर भारद्वाज उम्र 35 वर्ष के द्वारा त्यौहार में खर्च होने की रकम की हिसाब किताब की बाते हो रही थी जिसके बारे में सरपंच पती से पूछने पर शाम 06 बजे वर्तमान सरपंच पति दिलेश्वर सिंह सिदार द्वारा ग्राम पंचायत की रकम की खर्च करने की बात को लेकर तुम कौन होते हो पूछने वाले कहकर गंदी-गंदी गाली गुप्तार करते हुए वार्ड क्रं0 12 का पंच चतुर भारद्वाज के साथ धक्का मुक्की, झुमा झपटी करने लगा और धक्का देते हुए रंग मंच का बना खम्भा में धकेल दिया और मारपीट किया जिससे दाहिने हाथ बीच उंगली में चोट लगा है खून बह रहा है ग्राम पंचायत दहिदा के पंच चतुर भारद्वाज द्वारा कोसीर थाने मे जाकर के सरपंच पती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया!
सरपंच पति की गुंडागर्दी से आम जनता भी परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच पति दिलेश्वर सिंह सिदार
के दादागिरी और दुर्व्यवहार से ग्रामीण परेशान हैं. आए दिन सरपंच पती के द्वारा बात-बात पर लोगों के साथ गाली गलौज मार पिट करने लग जाता है उस समय सरपंच पती भुल जाते है एक गांव के मुख्या होते हुए भी ग्रामीण लोगों के साथ दादागिरी और दुर्व्यवहार करते है!
- जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने की कांग्रेस से अधिकृत पार्षद प्रत्यशियों की घोषणा…. - January 27, 2025
- सारंगढ़ : जंगल मे लाश मिलने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल , हत्या या आत्महत्या! - January 27, 2025
- छत्तीसगढ़:आधी रात नशे में धुत था युवक, अंधेरे में शराब समझकर पी तिया कीटनाशक..इलाज के दौरान गई जान… - January 26, 2025