रायगढ़ मे कोरोना से एक व्यक्ति की मौत,स्वास्थ्य विभाग मे मचा हड़कंप! सीएमओ ने की रायगढ़ की जनता से अपील….
रायगढ़: सावधान ! कोरोना फिर खतरनाक हो गया है। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन दस्तक दे रहे कोरोना के कहर से शहर के लक्ष्मीपुर निवासी एक शख्स की बुधवार को मौत हो गई है। हालांकि, आज 4 नए मरीजों की पहचान होने के साथ 6 पेशेंट स्वस्थ भी हुए। बावजूद इसके कोविड की मार से 13 लोग ग्रस्त हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित 50 साल के एक पुरुष की बुधवार को जिंदगी खत्म हो गई। कोरोना के प्रकोप से मरने वाला यह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि शहर के लक्ष्मीपुर में रहने वाला था। शुरुआत में इसे सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत हुई। दवा लेने के बाद भी स्वास्थ्य में आशानुरूप सुधार नहीं होने पर उसने कोविड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजीटीव निकला। फिर क्या, होम आईसोलेशन में रहते हुए उसने खुद को कमरे में कैद कर लिया। यही नहीं, कोरोना गाईडलाइंस के अनुसार उसने ईमानदारी से पालन भी करने की कोशिशें भी की। बावजूद इसके कोरोना के आगे जीवन हार गया और आखिरकार मृत्यु उसे अपने साथ ले गई
लंबी चुप्पी के बाद कोरोना के नए तेवर से जिला मुख्यालय के एक व्यक्ति की अकाल मौत ने स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा दी है। बताया जाता है कि बुधवार को कई लोगों ने कोरोना जांच कराई। नतीजा जब सामने आया तो 4 लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए। राहत भरी बात यह भी है कि होम आईसोलेशन में रहते हुए 6 पेशेंट आज रिकवर भी हुए। फिर भी मौजूद हालात में 13 ऐसे लोग हैं जो कोरोना मरीज के रूप में होम आइसोलेट होकर बेहद सावधानी से अपना उपचार करा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . एसएन केशरी ने रायगढ़ के लक्ष्मीपुर निवासी शख्स की कोरोना से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में वह दाखिल था और सघन इलाज के दौरान 6 जुलाई को उसकी सांसों की लड़ियां आखिरकार टूटकर बिखर गई। डॉ. केशरी ने अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें। इसका तांडव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अलबत्ता, इसकी चपेट में आने से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। सर्दी-खांसी या बुखार आने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं। मास्क को फिर से दिनचर्या में शामिल करें और हो सके तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं।
- छत्तीसगढ़: हसदेव नदी के किनारे मिला 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी लगाने का दिया झांसा, 2 ठगबाज गिरफ्तार… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप… - January 15, 2025