रायगढ़: “सड़क बन रहा गोठान,मोटरसायकल चालकों की ले रहा जान” हाइवे मे जानवर से टकराकर मोटरसायकल सवार की दर्दनाक मौत…..
रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले चपले हाईवे में जानवर से टकराकर एक मोटर सायकिल चालक इस कदर गिरा कि उसकी मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के चिराग बुझने का यह मामला खरसिया का है। इस संबंध में थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि सोमवार शाम चपले राष्ट्रीय राजमार्ग में क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के पास खून से लथपथ हालत में एक युवक को असहाय पड़े देख राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। कुछ देर के बाद एम्बुलेंस आने पर जख्मी को समीपस्थ खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त पड़ोसी जिले जांजगीर-चाम्पा के डभरा थानांतर्गत ग्राम सपिया में रहने वाले राहुल कुर्रे पिता स्व. कुमार ( 24 वर्ष ) के रूप में हुई। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे में अचानक जानवर आने से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से मोटर सायकिल चलाने वाला राहुल दुर्घटना की भेंट चढ़ा है। फिलहाल, खरसिया पुलिस अब मृतक के खिलाफ ही भादंवि की धारा 304 ए का आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए हादसे की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़: हसदेव नदी के किनारे मिला 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी लगाने का दिया झांसा, 2 ठगबाज गिरफ्तार… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप… - January 15, 2025