अन्धविश्वास बनी मौत का कारण : भूत-प्रेत, टोनही टामन के चक्कर में छोटी बहन ने दीदी की जीभ,बच्चादानी की चढ़ाई बलि…तड़प-तड़पकर महिला की मौत…
एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. अंधविश्वास में एक महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. सात दिन पहले गुड़िया नामक एक महिला का उसकी अपनी ही बहन और बहनोई दिनेश उरांव ने भूत भागने के चक्कर में क्रूरता की हदें पार कर दी. पहले दिन उन्होंने गुड़िया की जीभ को काट दी. उसके बाद दूसरे दिन उसके स्तन और प्राइवेट पार्ट को काट दिए. महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
मानवत को शर्मसार कर देने वाला मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है. श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर उरांव टोला टोला निवासी मुन्ना उरांव की 26 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी को भूत-प्रेत के चक्कर में उसकी सगी बहन ललिता देवी और बहनोई दिनेश उरांव ने पति, सास, देवर और देवरानी के सामने बलि चढ़ा दी. तंत्र-मंत्र के दौरान गुड़िया देवी की सबसे पहले जीभ काटी गई. इसके बाद प्राइवेट पार्ट के जरिए उसकी यूटेरस और आंत भी बाहर निकाल ली गई. तड़प-तड़पकर गुड़िया ने दम तोड़ दिया. घटना पिछले मंगलवार की है. मृतका गुड़िया की बहन ललिता देवी और बहनोई दिनेश उरांव मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं.
अपनी सगी बहन की बलि चढ़ाने वाली ललिता ने हत्या का विरोध करने पर मृतका गुड़िया की देवरानी उषा देवी पर भी जानलेवा हमला किया. उषा देवी की नजरों के सामने घटित हत्या की घटना से वह काफी डरी सहमी हुई है. उषा ने बताया कि सब कुछ मेरी आंखों के सामने घटित हुआ है. उषा ने बताया कि ‘मैं रामशरण उरांव के घर नहीं जा रही थी, पर जेठानी गुड़िया उसे व उसके पति शंभू उरांव और सास को भी ले गई. वहां जाने पर उसकी जेठानी गुड़िया खेलने-दरशने लगी और उस पर भी खेलने का दबाव बनाया गया. जब उसने कहा कि उसे कोई भूत-प्रेत नहीं लगा है, तो उसे उसकी जेठानी ने बांस के डंडे से मारा. जिससे वह बेहोश हो गई. थोड़ी देर बाद जब होश में आई तो देखा कि उसकी जेठानी के मुंह में हाथ डालकर उसकी बहन ने जीभ बाहर निकाली और काट दी. यूटेरस और आंत भी बाहर निकाल ली. गुड़िया के बहन, बहनोई व अन्य लोग उसे इलाज के बहाने रंका ले गए और वहीं शव को जला दिया.’
पुलिस ने मृतिका के पति मुन्ना उरांव, रामशरण उरांव उर्फ गोटा के दो पुत्र व दो बहू, रंका थाने के खूरा गांव निवासी मृतका के पिता त्रिवेणी उरांव व भाई धनंजय उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अवैध महुआ शराब कारोबारी रामशरण उरांव की भूमिका संदिग्ध है. हत्या के बाद रामशरण भी अपने घर से फरार है।
- छत्तीसगढ़: हसदेव नदी के किनारे मिला 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी लगाने का दिया झांसा, 2 ठगबाज गिरफ्तार… - January 15, 2025
- छत्तीसगढ़:चलती ट्रक में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप… - January 15, 2025