बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही..दो युवकों से 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त… युवकों की उम्र महज़ 21 और 26 वर्ष…

IMG-20211031-WA0062.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। बरमकेला आज दिनांक 31.10.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर थाना बरमकेला के ग्राम डभरा निवासी सदानंद उर्फ सनी सिदार पिता गंगाधर सिदार उम्र 26 वर्ष व गोकुल सिदार उम्र 21 वर्ष डभरा के यहां दोनों के यहां से कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु व दो पहिया वाहन बुलेट कत्था रंग की सूचना पर थाना प्रभारी डीके मारकंडे के टीम सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल,दिनेश कुमार, मिन केतन पटेल, कन्हैया चौहान, विजय यादव, सूरज सिदार,महिला आरक्षकअंजना के द्वारा किया गया जिसमें सदानंद सिदार व गोकुल सिदार के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹10000 को जप्त कर तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Recent Posts