सारंगढ़: बरदुला प्रबंधक ओंकार तिवारी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा…एसडीएम उच्च अधिकारी से की गई शिकायत…पूर्व में हो चुकी है लाखों की हेराफेरी..?

IMG-20211031-WA0022.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ ब्लॉक में दर्जनों सेवा सहकारी समिति संचालित है जहां हर वर्ष बड़े-बड़े घोटाले धान खरीदी के बाद आते हैं लेकिन इस वर्ष खरीदी होने से पहले ही बड़ा मामला सामने आया है जहां आज क्षेत्र के किसानों ने सारंगढ़ तहसीलदार विधायक अपेक्स बैंक थाना प्रभारी कोसीर सेवा सरकारी संस्थाएं आदि उच्च अधिकारियों से शिकायत की है कि सेवा सहकारी समिति बरदुला के प्रबंधक ओंकार तिवारी द्वारा आपराधिक कूत्य करते हुये किसानों के साथ धोखा घड़ी कर फर्जी ऋण राशि बढ़ाकर स्वयं निकाल लिए जाने के संबंध में शिकायत किया गया है वही शिकायतकर्ता रामनारायण प्रकाश बरेठा अनिरुध मोहनलाल साहू सहनू कमला देवी जगदीश दशरथ नेहरू बरत महादेव मोहन रमेश कुमार चंद्रा लोकनाथ होरी लाल कौशल साहू बद्री प्रसाद चंद्र माधो प्रसाद साहू रामेश्वर लोकेश्वर शरद चंद्र सहस राम आदि क्षेत्र के किसानों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत बरदुला की सेवा सहकारी समिति नवीन समिति गठन किया गया है पूर्व में यह समिति उलखर के उप केंद्र था जहां इस वर्ष नवीन गठन किया गया यहां का प्रबंधक ओंकार तिवारी क्षेत्र के सभी किसानों की हैसियत उनकी व्यक्तिगत जानकारी भूमि धारण करने की जानकारी आदि सभी बायोडाटा मालूम है इसी का नाजायज फायदा उठाकर उक्त समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी के द्वारा माह जून-जुलाई अगस्त 2021 में खाद बीज के लिए प्राप्त ऋण राशि को संबंधित कृषकों के मूल किसान किताब में ऋण राशि की सही सही प्रविष्टि की यी है किंतु समिति के कंप्यूटर होटल में अधिक ऋण राशि दर्ज कर किसानों के साथ छल कपट धोखा घड़ी करतें हुये समिति के खाद बीज आदि को नगर अधिक दामों में बिक्री कर बेजा लाभ लेकर फर्जी कार्य करते हुए किसानों के ऋण खाते में डाल दीया है तथा फर्जीवाड़ा की जानकारी अपेक्स बैंक से संबंधित किसानों के मोबाइल में मैसेज जाने पर ज्ञात हुआ कि जो किसान कम रकम का खाद बीज ऋण लिया है उसके नाम से अधिक मात्रा एवं रकम की ऋण कैसे दर्ज हो गई ज्ञात हुआ कि उक्त फर्जीवाड़ा करने वाले प्रबंधक के ही द्वारा किया गया है जिससे आसपास के किसानों द्वारा आज एकत्रित होकर एसडीएम सहित उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है

पूर्व में भी हो चुकी है लाखों की हेरा फेरी..?

समिति प्रबंधक ओंकार तिवारी द्वारा भी पूर्व में हो चुकी है लाखों रुपए की हेराफेरी ज्ञात हो कि सेवा सहकारी समिति
उलखर में समिति प्रबंधक था जिसमें 2003व 04,, 16 लाख 17हजा‌र की भी धान की हेरा फेरी की गई थी उसके बाद सन 2012 व13 मैं 7 से 8 लाख रुपए का धान घोटाला किया गया था इस तरह से अब नवीन गठन बरदुला के समिति केंद्र के किसानों के खाते में खाद बीज की राशि चढ़ा दी गई और किसानों द्वारा खाद बीज लिया ही नहीं और जबरन उनके खाते में चढ़ा दिया गया जिसकी शिकायत आज किसानों द्वारा की गई है और इस तरह से समिति प्रबंधक हमेशा विवादित के घरों में रहते हैं।

किसानों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है जल्द ही जांच की जावेगी।
नंदकमार चौबे एसडीएम सारंगढ़।

सेवा सहकारी समिति बरदुला के किसानों द्वारा आज सूचना प्राप्त हुई है कि समिति प्रबंधक द्वारा उनके खाते में जबरन राशि चढ़ाया गया है जबकि हमारे द्वारा खाद बीज लिया ही नहीं है और खाद बीज को किसी दूसरे को बेचा गया है इस तरह की सूचना दिया गया है और कहा गया कि हमारे द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ से किया जाएगा
हेमंत चंद्राकर
अपेक्स बैंक प्रबंधक सारंगढ़

Recent Posts