रायगढ़: 2 नवम्बर को आयोजित स्थाई लायसेंस हेतु चालन परीक्षण का कार्य हुवा स्थगित…

IMG-20211031-WA0016.jpg

रायगढ़, जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को स्थाई लायसेंस हेतु चालन परीक्षण (ट्रायल)मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में लिया जाता है। जो आगामी सप्ताह 2 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार को स्थाई लायसेंस हेतु चालन परीक्षण (ट्रायल)का कार्य स्थगित रहेगा।

Recent Posts