बरमकेला जनपद में भी कांग्रेस की जीत..13 कांग्रेस के पक्ष में और 12 भाजपा के पक्ष में पडे वोट..

55-780x470.jpg

सारंगढ़ के बाद बरमकेला जनपद में भी भाजपा का सुपड़ा साफ हो गया। जिस प्रकार से विधानसभा के दोनो ही जनपद में भाजपा को बुरी तरह से पटखनी मिली है। 25 में 13 वोट कांग्रेस के पक्ष में पडे और 12 वोट भाजपा के पक्ष के पडे।

कांग्रेस समर्थित डॉ. विद्या किशोर चौहान बने अध्यक्ष –

जनपद पंचायत बरमकेला में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार डॉ. विद्या किशोर चौहान ने जीत दर्ज की है। नवगठित जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में हुए इस चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. विद्या किशोर चौहान को कुल 13 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा समर्थित दीपमाला जांगड़े को 12 मत मिले। इस करीबी मुकाबले में कांग्रेस ने एक मत के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। डॉ. विद्या किशोर चौहान की इस जीत को कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि बरमकेला में कांग्रेस की पकड़ मजबूत हो रही है। जीत के बाद डॉ. विद्या किशोर चौहान ने कहा कि यह जीत जनता की सेवा और उनके विश्वास की जीत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। इस जीत के साथ कांग्रेस ने बरमकेला में अपनी राजनीतिक स्थिति और अधिक मजबूत कर ली है।

Recent Posts