चुनाव मे “अजेय” रहने वाले बरमकेला के लाल “अजय जवाहर नायक” बने निर्विरोध जिला पंचायत उपाध्यक्ष…बरमकेला अंचल में हर्ष का माहौल, अब विरोधी भी ले रहे श्रेय.. !क्षेत्र के विकास कार्यों को कराना मेरी प्राथमिकता – अजय…

IMG-20250312-WA0009.jpg

सारंगढ़ : नवगठित जिला पंचायत सारंगढ बिलाईगढ के लिए पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होने के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र क्र . 2 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय नायक को निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय नायक को उपाध्यक्ष बनने पर साल्हेओना, लोधिया, डभरा, देवगांव अंचल में हर्ष का माहोल है।

अजय नायक दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य के रुप में चुने गए है। चूंकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी होने का फायदा इस बार भी मिला। वही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 में भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व प्रत्याशी ताराचंद पटेल को हराया था। इस बार अजय नायक को भाजपा समर्थित प्रत्याशी घोषित होने पर उनके ही पार्टी के दो बागी प्रत्याशी यशवंत नायक व लक्ष्मी कुमार पटेल भी मैदान में थे। जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पवन अग्रवाल निकटतम प्रतिद्वंद्री रहे। ऐसे में भाजपा हाईकमान ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के अन्य दावेदारों को समन्वय स्थापित कर नवनिर्वाचित डीडीसी अजय नायक को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध बनाकर नामांकन दाखिल कराया दोपहर 1 बजे उपाध्यक्ष पद हेतु अजय नायक को बनाए जाने की घोषणा की गई। अजय नायक को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर साल्हेओना, धोबनीपाली, बिलाईगढ अ, दादरपाली, गोबरसिंहा, लोधिया, डभरा, देवगांव, बोरे सहित सभी निर्वाचन क्षेत्र के गांवों के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई कार्य कराने की चुनोती है। ऐसे में नायक को इस क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी।

श्रेय लेने की मची होड़ –

इस बार अजय नायक भाजपा समर्थित प्रत्याशी होने के बाद दो बागी प्रत्याशी थे। इसके बाद भी पार्टी के उनके ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार प्रसार करने में कोई खास रुचि नहीं दिखाए थे। भाजपा के शीर्ष नेताओं में गिनती आने वाले नेता व उनके समर्थकों के रवैये चर्चा का विषय बना था | फिलहाल अजय नायक के उपाध्यक्ष बनने के बाद श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।

Recent Posts