छत्तीसगढ़:खाट पर सो रहे अधेड़ की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव में दशरथ लाल बंजारे (54) की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। खाट पर खून से लथपथ उसका शव मिला। थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के मुताबिक मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है।
पत्नी ने बताया कि, शनिवार रात खाना खाने के बाद वो दो नातियों के साथ दूसरे कमरे में सो गई थी।
दशरथ लाल अलग कमरे में अकेले सो रहे थे। रात में किसी आहट या चीख की आवाज नहीं सुनी। सुबह उठी तो पति को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने घटनास्थल से एक टंगिया और हथौड़ा बरामद किया है। हालांकि, हत्या में इस्तेमाल वास्तविक हथियार की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी। आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आपसी रंजिश सहित अन्य एंगल से जांच कर रही है। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025