छत्तीसगढ़:दो साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार…

n65528769417415948822785d7ed52499a2fd706fcba0a991367f31f247317940a7283e3d0db5fe09fe9129.jpg

जशपुर। जशपुर पुलिस ने दो साल पुराने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश कुमार यादव बलसाड जिले के डोंगरी गांव में एक ढाबे में काम कर रहा था।

मामला अगस्त 2023 का है। ग्राम तूतीटोली मैना निवासी लाल राम कोरवा अपने बहन-दामाद से मिलने जा रहे थे। रास्ते में कुछ महिलाओं ने उन्हें पागल समझकर शोर मचाया। इस पर ग्राम मैना के तीन लोगों उमेश यादव, टूपो यादव और संत कुमार यादव ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले के अनुसार, पीड़ित ने 27 अगस्त को थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों से मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने धारा 302 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों संत कुमार यादव और टूपो यादव को 29 अगस्त 2023 को ही गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी उमेश यादव फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश में विशेष टीम ने 8 मार्च 2025 को उमेश को गुजरात से गिरफ्तार किया। आरोपी को जशपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Recent Posts