छत्तीसगढ़:गौमांस बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी के सरोना में गौमांस बेचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त सूचना डीडी नगर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रोकने की कोशिश किया गया, किन्तु उक्त वाहन चालक तेजगती से वाहन चलाकर भागने लगा।
उक्त वाहन का पीछा किया गया, जो भैसथान सरोना में जाकर रूका तथा वाहन में सवार चालक फरार हो गया। वाहन चेकिंग करने पर उक्त वाहन में तीन भैस मिला जो क्रुरतापूर्वक भरकर लाया जा रहा था। मौके पर कुरैशी डेयरी फार्म चेक करने डेयरी के आंगन में उपस्थित फ्रीज में 238 ग्राम मांस व गंजी में उबला हुआ 378 ग्राम मांस मिला जिसे गौमांस होने की संभावना पर जप्त जांच के लिए भेजा गया।
डेयरी के पीछे खुले स्थान पर खुले में सिर व पैर बरामद हुआ जिसे गौमांस होने की संभावना पर जप्त किया गया। डेयरी के आंगन में रखे गंजी के अंदर बिरयानी बनकर रखा हुआ था, जिसके अंदर पका हुआ 82 ग्राम मांस का टूकड़ा बरामद किया गया, जिसे गौमांस होने की संभावना पर जप्त कर जांच के लिए भेजा गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, १0 घटित होना पाये जाने पर थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 70/25 पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के फरार आरोपी आमिर कुरैशी एवं कलीम खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। प्रकरण में माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अपुअ पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के हमराह थाना प्रभारी डीडी नगर के साथ सउनि महेन्द्र मिश्रा, आरक्षक 2462 देवेन्द्र साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
आरोपियों के नाम —
- आमिर कुरैशी पिता मुस्तकीम कुरैशी उम्र 20 वर्ष साकिन अग्रोहा कॉलोनी, रायपुरा मकान
नम्बर 32 डीडी नगर रायपुर |
- कलीम खान पिता नासीम खान उम्र 24 वर्ष साकिन बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी ब्लॉक
एस-4, बंगाली दुकान के बाजू में थाना टिकरापारा रायपुर |
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025