छत्तीसगढ़:जंगल में IED बम लगाने पहुंचा युवक, गिरफ्तार…

जगदलपुर। आईबीटीपी जवानों के द्वारा गुरुवार को नारायणपुर के अति संवेदनशील क्षेत्र कुतुल में एक नए कैप का उद्घाटन किया गया, जहां आला अधिकारियों का कहना है कि मिशन 2026 के तहत बस्तर को पूर्ण रूप से नक्सलियों से निजात मिल सके, कैम्प को खुले 24 घंटे भी ठीक से नहीं हुए थे कि कैम्प के पास से एक संदेही को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से बिजली तार के साथ ही आईईडी कुकर बरामद किया गया है।
शुक्रवार की सुबह आईटीबीपी के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे, जहाँ नवीन कैम्प कुतुल के पास एक संदेही को पकड़ा गया, पकड़े गए संदेही के पास से पुलिस ने एक कुकर बम, बिजली तार के अलावा फटाखा भी बरामद किया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान मिशन कगार-2026 के तहत सुरक्षा बलों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) नए कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) नारायणपुर के कुतूल गाँव में स्थापित किया गया है। आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी ने 5 फरवरी को नारायणपुर के कुतुल क्षेत्र में नया कैंप स्थापित किया है, यह कैंप कोडलियार से करीब 5 किमी आगे स्थित है, जो नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस कैंप की स्थापना से नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है। सुरक्षाबलों की उपस्थिति से स्थानीय निवासियों में भय कम होगा और उन्हें सुरक्षा का अहसास होगा, इसके साथ ही इस पहल से क्षेत्र में विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी और आमजन को देश की मुख्यधारा से जुडऩे का अवसर मिलेगा।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025