रायगढ़: ट्रक रोककर चंदा मांगना पड़ गया भारी..युवक आया ट्रक में चपेट में…

IMG_20211009_153406.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़।मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के जुटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत गढ़उमरिया के पास हाइवे में युवक गाड़ियों को रुकवाकर दुर्गा मां के नाम पर चंदा मांग रहा था। उसी सड़क पर उसने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक को चंदा मांगने के लिए रुकवाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक की लापरवाही कहे या अनजाने में उसने चपेट में युवक को ले लिया। इस घटना को देख प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक को राहत देने का काम किया और तत्काल जूटमिल पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और युवक को उचित इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Recent Posts