सारंगढ़ शहर में अमन शांति बरकरार रखने कोतवाली पुलिस ने किया पैदल पेट्रोलिंग..

सारंगढ़ । पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा , उप कप्तान कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा जिला के सभी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में अमन शांति बरकरार रखने, अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र को सजक और सतर्क रखने का निर्देश दिया गया था । टीआई भावना सिंह के द्वारा शहर के अमन शांति को बनाने के लिए तीन अलग अलग मार्ग में पेट्रोलिंग दल तीन-तीन की संख्या में शाम 5 बजे भेजें जो 8 बजे तक निर्धारित स्थलों पर पैदल पेट्रोलिंग करते हुए वापस थाना पहुंचे । एएसआई सुनीता अजग्गले के नेतृत्व में थाना से निकली थी , जो कमला नगर तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए वापस थाना पहुंची । कुल मिलाकर एक पेट्रोलिंग दल 6 किलोमीटर की यात्रा तय किए ।
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025