IPL 2024:’ पुरा स्टेडिटम रोहित – रोहित नारे से गुञ’ मैंने ऐसा कभी नहीं देखा, हार्दिक के खिलाफ हूटिंग से इंग्लिश क्रिकेटर भी हैरान….

Ipl2024 के आगाज से कुछ महीने पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स को छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. मुंबई से जुड़ते ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को 5 बार की चैंपियन टीम का कप्तान बना दिया गया जिससे रोहित ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के फैंस काफी नाराज हुए थे.
तब फैंस ने हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर जमकर कोसा था. हार्दिक की आलोचना करने वालों में गुजरात टाइटन्स के फैंस भी शामिल थे.
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने दिसंबर 2023 के आखिर में अचानक गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया था. इस फैसले से तब गुजरात के फैंस काफी नाराज हुए थे. इसके कुछ देर बाद ही जब मुंबई ने रोहित के स्थान हार्दिक को टीम की कप्तानी देने का फैसला किया तो MI फैंस भड़क गए थे. इस घटना के कई महीनों बाद भी फैंस हार्दिक से नाराज हैं जिसका जीता जागता उदाहरण IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच के दौरान भी देखने को मिला.
फैंस ने हार्दिक पांड्या को जमकर चिढ़ाया
IPL 2024 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से सामना हो रहा है जिसमें हार्दिक बतौर कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरे. इस दौरान दर्शकों ने हार्दिक के खिलाफ जमकर हूटिंग की. फैंस ने हार्दिक को चिढ़ाने के लिए रोहित-रोहित के नारे लगाए जिसके जवाब में हार्दिक स्माइल करते नजर आए.
इस नजारे को देखने के बाद कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया. केविन पीटरसन ने कहा, “आखिरी बार कब किसी भारतीय क्रिकेटर को भारत में अपमानित किया गया था? मैंने कभी किसी भारतीय खिलाड़ी को इस तरह से अपमानित होते नहीं देखा जैसा फैंस यहां अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या के खिलाफ जमकर हूटिंग कर रहे हैं. यह एक दुर्लभ घटना है”
पीटरसन ने आगे कहा, “वह कप्तान है. जब भी वह फील्डिंग के लिए दौड़ रहा है या गेंद के लिए जा रहा है तो दर्शक उसके खिलाफ जमकर हूटिंग कर रहे हैं. मैंने भारत में ऐसा पहले किसी खिलाड़ी के साथ होते नहीं देखा है.”
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025