भारत का एक ऐसा गांव जहां घर तो छोड़िए बैंक के दरवाजे पर भी नहीं लगता ताला, चोरी करने से डरते हैं चोर…

IMG-20231229-WA0002.jpg

भारत अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. यहां की ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर देती हैं.
यह दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा जनसंख्या वाला देश भी है और साथ ही भूमि क्षेत्र में भी दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. यह एक विविध और समृद्धि से भरा हुआ देश है जो अपनी भाषा, सांस्कृतिक विविधता और इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है. इस देश में एक ऐसा गांव हैं जहां लोग अपने घरों के दरवाजों पर ताला नहीं लगाते हैं. आइए जानते हैं उस अनोखे गांव के बारे में विस्तार से.

ऐसा कौन सा गांव है जहां दरवाजे पर ताला नहीं लगता

जहां आज के समय में हर दिन चोरी और डकैती की खबरें सामने आती रहती है वहीं भारत में एक ऐसा भी गांव है, जहां किसी के घर में दरवाजे पर ताला नहीं लगाया जाता है. यानी की यू कहें कि यहां के घर बिना दरवाजा के हैं. लेकिन खास बात यह है कि यहां कभी कोई चोरी नहीं होती है. दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित शनि शिंगणापुर गांव है. जहां पर लोग अपने घरों में बिना ताला लगाएं ही छोड़ देते हैं और यहां किसी के भी घर में चोरी नहीं होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्वयं भगवान शनिदेव महाराज शिंगणापुर गांव की रक्षा करते हैं.

क्यों खास हैं शनि शिंगणापुर गांव

शनि शिंगणापुर गांव में चोर चोरी करने से भी घबराते हैं. यहां सभी घर बिना दरवाजें के हैं. लोग बिंदास अपना घर खुला छोड़कर घूमने-फिरने जाते हैं. शनि शिंगणापुर गांव में भगवान शनिदेव का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां दूर-दूर से भक्त सिर्फ शनिदेव महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां भगवान शनि की 5 फीट ऊंची मूर्ति स्थित है. इस गांव के बारे में कहा जाता है कि शनि देव ही शिंगणापुर गांव की रक्षा करते हैं.

इस गांव की खुद रक्षा करते हैं शनि देव

बता दें कि शनि शिंगणापुर गांव की खुद रक्षा करते हैं. यहां के घरों में कोई दरवाजा या दुकानों पर ताला नहीं लगाता है. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, यूको बैंक ने शनि शिंगणापुर में अपनी पहली लॉकलेस शाखा को इंस्टॉल किया है. लेकिन इस बैंक के दरवाजे पर कोई लॉक नहीं लगाया गया है. यह एक इकलौता गांव है जहां चोर चोरी करने से डरते हैं.

Recent Posts