सारंगढ़: पैसे डबल करने करने के लालच में धोखाधड़ी का शिकार हुए सारंगढ़ जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव… पैसे डबल करने वाले गिरोह ने ठगा 44 हज़ार रुपये…

सारंगढ़। अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन करके पैसे डबल देकर झांसा देने वालो ने अब कम पढ़े लिखे लोगो को ही नही बल्कि जिला स्तर के सरकारी अधिकारियो को भी अपने चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाना शुरू कर दिया है। सारंगढ बिलाईगढ़ जिला के जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव भी ठगी के इस चक्कर में फंस गये ओर 44 हजार रूपये गंवा बैठे। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ में जिला खाद्य अधिकारी के पद पर चित्रकांत ध्रुव पिता श्री सुमेरीलाल ध्रुव उम्र 38 साल पदस्थ है तथा वर्तमान में आफिसर्स कालोनी सारंगढ़ में पदस्थ है। उन्होने बताया कि दिनांक 07.09.2023 को उनके मोबाईल न०0 7587066><« में मो0 न 8224868:05 के द्वारा अपना नाम शंकर सारथी उफ शरद पिता विद्यानंद सारथी निवासी कनकतुरा उडिसा रोड रायगढ़ का पता बता कर फोन किया गया ओर उनको पैसा डबल कर ढुंगा कह कर उधार स्वरूप फोन पे के माध्यम से युपीआई आईडी अलग अलग देकर तीन बार में कुल 44000 रूपये का ठगी कर लिया गया है। तथा अपना आईडी न देकर अपने साथीयो के आईडी दिया गया। जिसमें कमल शर्मा के युपीआईडी 24000 रूपये तथा प्रहलाद सिह महलवार के आईडी में 20000 रूपये डलवाया गया जा कर फाड किया गया है। अपने साथ ठगी होने का एहसास होने पर जिला खाद्ध अधिकारी ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में इस ठगी को लेकर शिकायत प्रदान किया। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025