सारंगढ़: पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण कीचड मे चलने मजबूर ग्रामीण… सीसी रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नही…

सरिया। पंचायत प्रशासन की लापरवाही एवं मनमानी के कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है.विधायक प्रकाश नायक ने गांव की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया लेकिन पंचायत प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्य में घोर लापरवाही करने से ग्रामीणों कीचड़ में चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से की गई पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से आवागमन को लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। विकासखंड बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीडीह में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश नायक से फरियाद किया था, जिस पर विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गांव में सुविधा युक्त सीसी रोड निर्माण की घोषणा की ओर राशि स्तवीकत किया। इसके बाद पंचायत प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य में भारी लापरवाही किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए इसकी शिकायत सरपंच से की गई पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों को कीचड़ युक्त मार्ग में आवागमन करने को मजबूर हें। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 5 माह से निर्माण कार्य पंचायत द्वारा किया जा रहा है। मनमानी एवं लापरवाही पूर्ण कार्य होने से निर्माण कार्य ठप है। मिट्टी कार्य कर छोड़ दिया गया है। ना तो पुल का निर्माण हुआ है ओर ना ही सीसी रोड बना है । जिसके कारण स्कूली छात्र छात्राओं सहित आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल के लिए भी उक्त मार्ग का उपयोग होता है, जिसके कारण कीचड़ पर चलकर पेयजल की आपूर्ति करते समय महिलाएं गिर जाती हैं। इसी तरह वृद्धजन भी आवागमन करते समय हमेशा जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। विगत दिनों एक व्यक्ति के निधन पर उनका शव एंबुलेंस वाहन में गांव पहुंचा, मार्ग के अभाव में एवं कीचड़ युक्त होने से एंबुलेंस सड़क किनारे ही शत्र को उतार कर चला गया। उसे टेक्टर के माध्यम से गांव तक लाया गया। हमारे द्वारा बार बार निवेदन करने के बाद भी पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि ग्राम पंचायत रानीडीह के सीसी रोड को शीघ्र पूर कर आवागमन के लिए व्यवस्था किया जाए।
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025