सारंगढ़ से रायगढ़ मार्ग की स्थिति खराब….

सारंगढ़ | सारंगढ़ से रायगढ़ मार्ग की सड़क जगह जगह गड्डों में तब्दील हो गई है। इसके साथ ही सड़क की चौड़ाई कम है। और सड़क पर बने छोटे छोटे पूरी तरह से बदहाल हो गए हैं। यहां आए दिन छोटे बड़े वाहन अंधेरों में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। विधानसभा क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क भी बदहाल स्थिति में है। इसके साथ ही रायगढ़ से सारंगढ़ मार्ग चलने वाली सड़क भी जगह जगह गड्डों में तब्दील हो गई है। बारिश के दिनों में पानी भरने से लोगों को आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत व सुधार कार्य के नाम पर लीपा पोती व गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य से सड़कें कुछ दिनों में ही खराब हो जाती हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का इसी मार्ग से आवागमन लगा रहता है वहीं मरम्मत व सुधार कार्य की मांग करने पर सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं।
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025