सारंगढ़ का शातिर बाइक चोर पकड़ाया: चोरी के कुछ ही घंटे मे सारंगढ़ पुलिस की “तिकड़ी” ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन है वो जाबांज सिपाही….

IMG-20230130-WA0005.jpg

सारंगढ़: सारंगढ़ मे अपराधों को रोकने पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने स्पष्ट निर्देश दिया आज जिस पर सभी वर्दीधारी चुस्त दुरुस्त हो कर्तव्य पथ पर डटे हैँ।
सारंगढ़ मे अपराधों को रोकने 03 जाबांज सिपाही अपने शानदार पुलिसिंग रिकॉर्ड के लिए प्रशिद्ध हैँ जो दिन रात जन सुरक्षा मे लगे हैँ ।

ताजातरीन मामला दिनांक 30 जनवरी की है तक प्रार्थी नंद राव पिता जगदीश राव सालर ने थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ मे अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की रपट लिखाई। प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर की अगुवाई मे पुरुषोत्तम राठौर और वीरेंद्र ठाकुर ने अपराध क्रमांक 41/ 23 धारा 379 भादवी के प्रकरण में चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 15 दी 8327 को अपराध कायमी कर खोजबीन शुरु कर दी। अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी के कुछ ही घंटे बाद आरोपी दिनेश यादव पिता दुकालू यादव उम्र 21 वर्ष साकिन कमला नगर सारंगढ़ के कब्जे से उसके मेमोरेंडम पर जप्त कर दिनांक 29.01.2023 के 14:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस की इन “तिकड़ी” के त्वरित कार्यवाही की बात जनता की जुबान पर है।

Recent Posts