छत्तीसगढ़:शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ता, अपने ही स्कूल की छात्रा को ऐसा मैसेज भेजता था शिक्षक, अब पहुंचा सलाखों के पीछे….

Screenshot_20230128_183951_Chrome.jpg

भारतीय समाज में गुरू और शिष्य को रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला जिले के बिरेझर चौकी का है।

मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत मडेली स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहन साहू ने अपने ही स्कूल की छात्रा को अश्लील मैसेज कर छेड़छाड़ करता था। परेशान होकर छात्रा ने बिरेझर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरेझर चौकी पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Recent Posts