पति की मौत के 4 साल बाद बहु ने ससुर से रचा ली शादी,दोनों ने मंदिर में लिए सात फेरे….

जिले से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी कर ली है।
बताया जा रहा है कि बहू से शादी करने वाला बुजुर्ग इलाके के थाने में चौकीदार का काम करता है। अब पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा जोरों पर है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बड़हलगंज थाने के छपिया उमराव गांव का है, जहां रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपनी बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की उम्र महज 28 साल है। बता दें कि कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले हो गई थी।
वहीं, कैलाश के तीसरे बेटे की मौत चार साल पहले हो गई थी, जिसके बाद कैलाश ने उसकी शादी पास ही के गांव के एक युवक से करा दी थी। लकिन शाद के कुछ ही दिन बाद कैलाश की बहू वापस आ गई और अपने पहले वाले ससुराल में रहने लगी। इस बीच हाल ही में कैलाश ने अपनी बहू से मंदिर में शादी कर ली।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025