पति की मौत के 4 साल बाद बहु ने ससुर से रचा ली शादी,दोनों ने मंदिर में लिए सात फेरे….

n4657052121674815039226e4d53da744452eba949427382219912881f070ecb906d81e62772f89eef2a6de.jpg

जिले से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी कर ली है।

बताया जा रहा है कि बहू से शादी करने वाला बुजुर्ग इलाके के थाने में चौकीदार का काम करता है। अब पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा जोरों पर है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला बड़हलगंज थाने के छपिया उमराव गांव का है, जहां रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपनी बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की उम्र महज 28 साल है। बता दें कि कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले हो गई थी।

वहीं, कैलाश के तीसरे बेटे की मौत चार साल पहले हो गई थी, जिसके बाद कैलाश ने उसकी शादी पास ही के गांव के एक युवक से करा दी थी। लकिन शाद के कुछ ही दिन बाद कैलाश की बहू वापस आ गई और अपने पहले वाले ससुराल में रहने लगी। इस बीच हाल ही में कैलाश ने अपनी बहू से मंदिर में शादी कर ली।

Recent Posts