प्रेम विवाह करने की सजा:घर मे थी अकेली विवाहित,अचानक आए माँ और भाई ने कर दिया ऐसा हाल…..

n46589881016748082324401d0b7669da6ff7e9b0dd2d43ee79fa7949e186df1c0af0a43ca048b4f090fbee.jpg

अमरोहा में प्रेम विवाह करने वाली युवती के साथ उसके परिजनों ने मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमरोहा नगर के मोहल्ला किशनगढ़ की रहने वाली युवती ने मोहल्ले के ही युवक से सात महीने पहले प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद वह अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी। लेकिन एक सप्ताह पहले दोनों दिल्ली से आकर मोहल्ला किशनगढ़ में ही रहने लगे थे।

आरोप है कि बृहस्पतिवार को उसका पति पर काम करने गया हुआ था। इस दौरान वह घर पर अकेली थी। तभी पिता मां और भाई घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। तभी उसके पति घर आ गया और उन्होंने बमुश्किल बचाया।

इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में दंपती और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts