आईपीएल 2023 शेड्यूल आया सामने,जानिए कब और किस टीम के बीच होगा मुकाबला ओर कब खेला जाएगा फाइनल….

इन दिनों आईपीएल 2023 की चर्चा जोरों पर है। आईपीएल को लेकर बीसीसीआई अधिकारी एक के बाद एक लगातार बैठकें भी कर रहे हैं। बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2023 की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
आईपीएल इस बार 1 अप्रैल या 30 मार्च से शुरू हो सकता है। आईपीएल की तैयारियों को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी हाल ही में एक बड़ी खबर दी है।
बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी
हाल ही में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को जानकारी दी है। जिसमें अधिकारी ने कहा,
‘हम कार्यक्रम के लिए चर्चा के अंतिम चरण में हैं। यह अगले महीने की शुरुआत में खत्म होना चाहिए। महिला आईपीएल की टीमें फाइनल होने के बाद मेंस आईपीएल के लिए बैठक होगी। इसके बाद हम सूची और शेड्यूल को अंतिम रूप देंगे।’
अधिकारी ने अपने बयान में ये भी कहा कि अभी के लिए,’आईपीएल को मई के अंत तक पूरा करने का विचार है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून के दूसरे सप्ताह में है। इसलिए आईपीएल की शुरुआत 1 अप्रैल से शुरू होनी चाहिए। यही विचार है। इसलिए बीसीसीआई कोशिश करेगा कि आईपीएल मई के अंत में ही समाप्त हो जाए। ताकि भारतीय टीम को फाइनल के पहले तैयारियों को पर्याप्त समय मिल सके।’
राजस्थान और गुजरात के बीच हो सकता है पहला मैच
वहीं आपको बता दें कि आईपीएल का यह सीजन 16वां सीजन होगा। यह आईपीएल इस बार काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस साल आईपीएल अपने 15 साल पूरे करेगा। बीसीसीआई इस खास मौके पर आईपीएल के इस सीजन को पूरा खास बनाने की कोशिश करेगा। इस बार आईपीएल 58 दिन में ही समाप्त हो सकता है।
इसके अलावा पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार आईपीएल अपने पुराने स्वरूप में नजर आएगा। आईपीएल की सभी टीमें होम और अवे के रूम में मैच खेलेगी।
इसके अतिरिक्त इस बार आईपीएल की मेजबानी 10 से ज्यादा स्टेडियम को मिल सकती है। आईपीएल 2023 का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात के बीच खेला जाएगा।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025