प्लांट के लेबर ही गेस्ट हाउस से चुराए थे लैपटॉप और मोबाइल…

रायगढ़। कल 25 जनवरी के सुबह थाना पूंजीपथरा में सुनील इस्पात चिराईपानी प्लांट में काम करने वाले इंजीनियर जाफर जीशन रिपोर्ट दर्ज कराया कि कम्पनी के गेस्टहाउस के कमरा नं0 04 में रहता है । इसके साथ गिरजाशंकर शुक्ला एवं भन्नु कुमार शर्मा भी रहते हैं । 23 जनवरी की रात सभी रात ड्यूटी थी, दिनांक 24.01.23 के रात्रि करीब 00:15 बजे अपने साथ्ज्ञी से चाबी लेकर रूम आया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर से एक व्यक्ति चोरी करने के लिए घुसा हुआ था जो देखकर भाग गया । कमरे का सामान चेक किये तो एक डेल कम्पनी का पुराना लेपटाप, 3 मोबाइल, 1 चार्जर नहीं था। पूंजीपथरा पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज किया गया ।
माल मुल्जिम पतासाजी के क्रम में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया व हमराह स्टाफ प्लांट जाकर तस्दीक किये तथा । प्लांट के लेबरों व लगाए मुखबिर से पूछताछ किये जिसमें प्लांट में काम करने वाले चतुर साय खड़िया और राम सिदार उर्फ साहिल उर्फ कोंदू सिदार पर मोबाइल, लैपटॉप चोरी की शंका जाहिर किए । पुलिस दोनों को पतासाजी कर हिरासत में ली जिनसे पूछताछ करने पर दोनों मिलकर 23-24 जनवरी की दरमियानी रात गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 4 से मोबाइल लैपटॉप चोरी करना बताएं जिनके कब्जे से एक डेल कंपनी का पुराना लैपटॉप और 3 मोबाइल चार्जर कुल कीमत ₹1,50,000 जब्त किया गया है । पकड़े गये दोनों *आरोपी (1) राम सिंह उर्फ साहिल उर्फ कोंदू पिता मोहन सिदार उम्र 23 साल निवासी चिराईपानी थाना पूंजीपथरा (2) चतुर साय खड़िया पिता डेहरुलाल खड़िया उम्र 40 साल निवासी लाखा थाना कोतवाली रायगढ़* को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मामले में माल मुल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेंद्र एसैया, सहायक उपनिरीक्षक सोमसोन मिंज, सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर की अहम भूमिका रही है ।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025