शादी के 3 दिन बाद ही दुल्हन ने पति से मांगा तलाक,ससुराल जाने से किया इनकार,जाने क्या पूरा मामला….

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने शादी के तीन दिन बाद ही पति से तलाक मांग लिया. इतना ही नहीं, दुल्हन ने ससुराल जाने से भी इनकार कर दिया.
पति ने तलाक की वजह जानने की कोशिश की. लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. जिस पर पति की तरफ से थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी.
दरअसल, पूरा मामला जिले के लिसाड़ीगेट थाना के श्यामनगर का है. यहां शारिक नाम के शख्स की शादी 17 जनवरी को अहमदनगर गली नंबर 12 की रहने वाली फातिमा से हुआ था. निकाह होने के बाद फातिमा ससुराल चली गई. ससुराल से दो दिन बाद मायके पक्ष के लोग फातिमा को लेकर आ गए. शुक्रवार को शारिक अपने परिवार के साथ पत्नी को लेने पहुंचा. तब फातिमा ने ससुरालियों के साथ जाने से इन्कार कर दिया. फातिमा के मना करने पर मायके पक्ष ने भी उसे ससुराल नहीं भेजा.
शारिक का आरोप है कि ससुराल के लोग उसकी पत्नी को भेजना नहीं चाह रहे हैं. शारिक ने ससुरालियों से नहीं भेजने के बारे में पूछा तो पत्नी फातिमा ने तलाक मांग लिया. उसके बाद भी शारिक ने फातिमा को मनाने की कोशिश की. ससुरालियों के कोई भी वजह नहीं बताने पर शारिक ने थाने पहुंचकर तहरीर दी. मामले को लेकर सीओ अमित राय ने कहा कि शारिक की तहरीर पर इंस्पेक्टर से जांच कराई जा रही है.
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025