सारंगढ़ नगर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला के अनुमति नही मिलने पर अनिश्चितक़ालीन धरना आज से आरम्भ

सारंगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के सांस्कृतिक धार्मिक एवं एतिहासिक महत्व के धरोहर,अमर शहीदों के याद में लगाने वाला प्रत्येक वर्ष का मेला आयोजन हेतु अनुविभागिय अधिकारी राजस्व द्वारा अनुमति नही मिलने के विरोध में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ नागरिकों ने नगर के हृदय स्थल भारत माता चौक में अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन बुलाया है।
ज्ञात हो कि गिरीविलास पैलेस द्वारा ज़मीन पर अपना अधिकार दावा करने के पश्चात स्थानीय प्रशासन ने मेला का आयोजन विगत तीन वर्ष से रोक दिया है, जिसके बाद नागरिकों के द्वारा महल एव प्रशासन के ख़िलाफ़ लोगों को ग़ुस्सा फुट पढ़ा है।
बहरहाल आगामी 26 जनवरी को मेला आयोजन का अनुमति मिले इसके लिए आयोजन समिति के साथ आम नागरिकों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का बिगुल फूंक दिया है।
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025