सारंगढ़ के आज बड़ी राहत की बात..सिर्फ 53 लोग ही हुवे पॉजिटिव..क्या है कमी का कारण…

Screenshot_2021-05-10-06-19-37-68.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ

आज के टेस्ट रिपोर्ट के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भारी कमी पाई गई है। ताज के दिये गए रिपोर्ट के हिसाब से एंटीजन टेस्ट में 43 और RTPCR टेस्ट में कुल 10 अर्थात टोटल 53 लोग पॉजिटिव हुवे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों के जनता का कोरोना टेस्ट न कराना कारण हो सकता है। बहरहाल यह रिपोर्ट सारंगढ़ वासियों को कुछ तो राहत देगी..

देखें लिस्ट-

Recent Posts