रायगढ़:.ओडिशा की लड़की को एक साल पहले से पत्नी बनाकर रखा,फिर करने लगा प्रताड़ित..युवती ने की आत्महत्या.. आत्महत्या हेतु उत्प्रेरित करने के आरोप में पति हुवा गिरफ़्तार…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना के मर्ग क्रमांक 51/2020 धारा 174 जाफौ की मृतिका मुस्कान पति उमेश सहिस उम्र 18 वर्ष निवासी जामगांव कोलाईबहाल की मृत्यु के संबंध में मृतिका के पति को आत्महत्या के उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार जामगांव कोलाईबहाल में रहने वाला उमेश सहिस पिता जलप्रसाद सहिस उम्र 20 साल एक साल पहले हिमगिर, सुन्दरगढ (ओडिशा) की मुस्कान जामडुलिया को प्रेमजाल में फंसाकर उसको घर से भागकर अपने घर ले आया था, जिसे मुस्कान के माता पिता जामगांव आकर वापस घर ले गये थे । उसके बाद उमेश और उसके गांव के लोग दोनों की शादी करेंगे कहकर मुस्कान को जामगांव लेकर आये थे, जहां उमेश उसे पत्नी बनाकर रखा था । कुछ दिनों बाद ही मुस्कान को उमेश सहिस मारपीट करने पर मुस्कान अपने माता-पिता को बताई थी । करीब डेढ़ साल तक साथ रहने के बाद उमेश सहिस की मारपीट, प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 22/07/2020 को मुस्कान जामगांव कोलाईबहाल में फांसी लगा ली, जिसे उसके ससुरालवाले KGH लेकर आये । डॉक्टर मुस्कान को फौत होना बताया । मर्ग जांच पर मृतिका के मायकेवालों के कथन पर उसका पति उमेश सहिस के लडाई झगडा, मारपीट करने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाये जाने से पर आरोपी उमेश सहिस पर अप.क्र. 428/2021 धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025