बरमकेला: श्री ताराचंद पटेल ने कुम्हारों, शिल्पकारों,महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दीये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामान खरीदने हेतु की अपील….बरमकेला वासियों को धनतेरस की दी शुभकामनाएँ…

Screenshot_20221022-183619_GBWhatsApp.jpg

बरमकेला। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने बरमकेला वासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन धन, समृद्धि ओर ऐश्वर्य के
लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती हे। ताराचंद पटेल ने धनतेरस पर बरमकेला वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा
कि धनतेरस का त्यौहार सबके जांवन में खुशहाली और आरोग्य
लेकर आए। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस दीवाली हमारे कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों ओर महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दीये, सजावट की वस्तुएं ओर अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें ओर खुशियां बांटे।

Recent Posts