अनुरोध पटेल बनाए गए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष, भाजपा को मिलेगी मजबूती…

IMG-20210717-WA0165.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़
आज जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के निर्देश पर जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ सुनील थावाईत ने आज अपनी जिला टीम कि घोषणा किया है।
उक्त जिला कार्यकारिणी में सारंगढ़ क्षेत्र के कद्दावर युवा तुर्क अनुरोध पटेल को जिला कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया है।
अनुरोध पटेल के घोषणा से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित किया है, साथ ही सारंगढ़ के अधिवक्ताओं ने भी शुभकामना संदेश दिया है।

Recent Posts