सारंगढ़: मादक पदार्थों के तस्करी पर एस.पी. राजेश कुकरेजा ने दिए कड़े कार्यवाही के निर्देश…सदैव सजग डोंगरीपाली पुलिस ने 23 किलो गांजा के साथ पकड़ा अंतर्राजीय तस्करों को…

IMG_20210710_123915.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में अवेध कारोबारियों को पकड़ने विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में एसडी ओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के घोघरा
सोनबला रोड टावर के पास दो आरोपियों सावेंद्र कुमार पटेल पिता केशव प्रसाद उम्र 32 वर्ष साकिन रामनई थाना रायपुर, कर्चुलियान जिला रीवा (एमपी) सातेंद्र पटेल पिता राजनिवास उम्र 30 वर्ष साकिन चोरगड़ी थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा (एमपी) को 23 किलो गांजा तथा एक बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Recent Posts