दाल बेचने गये किसान के घर चोरी, अज्ञात चोरो ने 48000 के सोने चांदी के जेवर किये पार…

बालोद। ग्राम बड़गांव में किसान के घर चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने 48000 के सोने चांदी के जेवर चुराए और उसकी रसीद को कमरे के एक बिस्तर पर छोड़ दिया था। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसान चंद्रराज चतुर्वेदी मंगलवार की सुबह 6 बजे दाल बेचने के लिए ग्राम भेड़ी (डौंडीलोहारा) गया हुआ था। जब वापस लौटा तो चोरी की जानकारी हुई। किसान ने घर में दरवाजे में ताला लगाकर चाबी अपने बड़े भाई के घर में रखी थी। जिसमें दो तरह की चाबी थी। लेकिन जब वापस आया तो गुच्छे में एक ही चाबी थी। एक चाबी कोई निकाल ले गया था। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि छत के रास्ते का दरवाजा खुला हुआ था। ऐसे में आशंका है कि चोर ने पहले उसके बड़े भाई के घर से चाबी के गुच्छे से एक ताले की चाबी चोरी की और फिर छत के रास्ते का दरवाजा खोल कर चोरी कर ली। सोने का झुमका, सोने का मंगलसूत्र, सोने की माला, चांदी का लच्छा (कुल मूल्य 48 हजार) को कोई अज्ञात चोर ले गया। बुधवार को डौंडीलोहारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
- होली के हुड़दंगियों पर पुलिस करेगी कार्यवाही… - March 13, 2025
- छत्तीसगढ़:डायल 112 के ड्राइवर की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस.. - March 13, 2025
- रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका… - March 13, 2025