रायगढ़:- मामूली विवाद पर कर दी बुजुर्ग की हत्या..पुलिस से बचने छुप गया था जंगल मे..पुलिस ने किया 2 घण्टे में गिरफ्तार…

IMG-20210628-WA0123.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसलदा कटेल टिकरा से रविवार को शाम 5:30 बजे हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे ने बुजुर्ग को फावड़े से सिर व चेहरे में वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जय राम राठिया उम्र 61 वर्ष का घर से दूर कटेल टिकरा में 10 एकड़ जमीन पर आम के बगीचा है। जहां कुछ दिन पूर्व मृतक के द्वारा तालाब का निर्माण करवाया था जिसमें आरोपी दिलीप राठिया उम्र 35 वर्ष के द्वारा काम किया गया था। जिसके लेनदेन को लेकर दोनों के बीच कल विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।

गुस्से में आकर आरोपी ने बुजुर्ग को घटनास्थल पर स्थित झोपड़ी से खींचकर बाहर ले आया पास में रखें फ़ावड़ा से मृतक के सिर व चेहरे में ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस में महज 2 घंटे के अंदर ही जंगल में छिपकर सो रहे आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।

Recent Posts