सारंगढ़ मुड़ा तालाब के विषय में भाजयुमो कल सीएमओ,उपयंत्री और ठेकेदार का करेगी पुतला दहन…!

IMG-20220629-WA0054.jpg

रायगढ़। सारंगढ के विशालकाय 130 एकड़ के जलाशय मुड़ा तालाब में हुए लापरवाही पुर्वक कार्य एवं अधिकारियों के लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरे कार्य को निरस्त कर दिया गया जबकि उक्त कार्य में लगभग 1 करो़ड़ का कार्य किया जा चुका है। सारंगढ़ सीएमओ के तानाशाही रवैये के कारण और उपयंत्री के लापरवाही के कारण, साथ ही साथ टेंडर प्राप्त करने वाले रायपुर के ठेकेदार प्रवीण अग्रवाल के लापरवाही के कारण सारंगढ़ का एतिहासिक जलाशय सौंदर्यीकरण से वंचित रह गया। इसके साथ सबसे बड़ा मुद्दा यह भी है कि बिना वर्क आर्डर के कार्य करने की जिद में तीनों ने आपसी सांठगांठ करके 130 एकड़ के तालाब को मार्च महीने में ही खाली कर दिया जिसके कारण सम्पुर्ण सारंगढ़ वासियों को पुरे तीन महिने तक पानी की भारी किल्लत रही। ऐसे में कार्य के निरस्त होने से जहां सम्पुर्ण अंचल वासी अपने आपको जहां ठगा सा महसुस कर रहे हैं वहीं ठेकेदार, प्रवीण अग्रवाल, उपयंत्री तारकेश्वर नायक और सीएमओ संजय सिंह के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। जनहित के विषय को समझते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा सारंगढ़ विधानसभा के नेतृत्व में कल दिनांक 30 जुन 2022 को भारत माता चौक में ठेकेदार, उपयंत्री और सीएमओ तीनों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। वहीं सारंगढ़ थाने में भाजयुमो के नेतृत्व में तीनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया जावेगा। भाजयुमो पदाधिकारियों के द्वारा आगे बताया गया कि 7 दिवस के भीतर दोषियों पर कार्यवाही ना होने की स्थिति में सारंगढ़ में वृहद स्तर पर आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।

Recent Posts