पति की मौत से सदमे में चल रही पत्नी 24 वर्षीय पत्नी ने तेरहवीं के एक दिन बाद जहरीला पदार्थ निगल कर की आत्महत्या….

पति की मौत से सदमे में चल रही पत्नी 24 वर्षीय पत्नी ने तेरहवीं के एक दिन बाद जहरीला पदार्थ निगल कर की आत्महत्या….
हमीरपुर: पति की मौत तेरहवीं के एक दिन बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पति की मौत से सदमे में चल रही पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया है. घटना उपमंडल भोरंज के अंतर्गत चंबोह गांव की है. जहां पर 24 साल की बबीता पत्नी करण ठाकुर ग्राम व डाकघर चंबोह तह भोरंज उम्र 24 साल ने मंगलवार सुबह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. जब परिजनों को इस बात का पता चला तो वह महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर ले गए. यहां पर महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक 14 दिन पूर्व ही हार्ट अटैक पड़ने में महिला के पति करण ठाकुर की मौत हो गई थी. अब महिला ने भी जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी है. महिला की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि 6 साल पहले बबीता और करण की अरेंज मैरिज हुई थी. 14 दिन पहले करण की हार्ट अटैक से मौत हुई थी और इस घटना के बाद से ही पत्नी बबीता सदमे में थी. भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने महिला की मौत की पुष्टि की है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. कुछ दिन पहले ही महिला के पति की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई थी.
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025