सर्पदंश: दीवाल उपर रखे चाबी निकालते वक्त कोबरा ने महिला को डसा,घरवालों ने सांप को बनाया बंधक….

सर्पदंश: दीवाल उपर रखे चाबी निकालते वक्त कोबरा ने महिला को डसा,घरवालों ने सांप को बनाया बंधक….
जशपुर। खबर जिले के पन्डरापाठ चौकी से आ रही है, जहां कोबरा ने एक पहाड़ी कोरवा महिला को डंस लिया, और उसकी मौत हो गयी है, वहीं परिवार वालों ने भी कोबरा को बंधक बनाकर रखा हुआ है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांडरापाठ के ग्राम नावापारा में उक्त घटना घटी है। मृतिका काम करने जाने से पहले अपने घर को बंद कर चाबी दरवाजे के ऊपर दीवाल की दरख्त में रखकर चली गयी, ताकि घर वाले कोई आएं तो वहां से चाबी लेकर दरवाजा खोल लें। वहीं जब महिला शाम को 6 बजे वापस आयी, तो दरख्त में हाथ डाला, जहां से पहले से विराजमान कोबरा ने महिला को डंस लिया। आनन फानन में घरवालो ने कोबरा को घर मे बांधकर ढक दिया, और वाहन ढूंढने लगे, घण्टे बीतने के बाद किसी तरह वहां एक लोकल ओमनी मिली, जिसमे महिला को बगीचा अस्पताल लाया जा रहा था, पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक पुलिस बगीचा अस्पताल पहुंचकर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कार्यवाही कर रही है।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025