रायगढ़: 6 महीने के दूधमुंहे बच्चे ने निगल लिया गुब्बारा,असमय बुझ गया घर का चिराग, सभी पालक रहें सावधान…

Picsart_22-06-29_11-53-12-607.jpg

रायगढ़, । बहन के साथ खेल रहे दूधमुंहे बच्चे के मुंह में अचानक गुब्बारा जाने से वह श्वांस नली में ऐसे फंसा कि असमय उसकी जिंदगी की डोर ही टूट गई। यह दुखद प्रसंग शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गढ़उमरिया में रहने वाला सुधीर सारथी रोजी मजदूरी कर अपनी बीवी और 2 बच्चों का पेट पालता था।

बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे सुधीर के काम पर जाने के पहले उसकी बीवी रसोई में खाना पका रही थी। बरामदे में सुधीर की 5 साल की बेटी अपने 6 महीने के भाई आरव के साथ खेल रही थी। बालिका गुब्बारे से दूधमुंहे भाई का मन बहला रही थी। खेल-खेल में छोटे गुब्बारे को पकड़कर मासूम बच्चा चूसने लगा। ऐसे में गुब्बारा उसके मुंह में चला गया। मुंह में जाने वाला गुब्बारा जब बच्चे हलक पहुंच गया तो वह हाथ-पांव मारते हुए छटपटाने लगा। दूधमुंहे बच्चे की हालत को देख जब सुधीर की पत्नी ने बेटी से पूछा तो उसने मुंह में गुब्बारा जाना बताया। बदहवास मां ने आरव के मुंह में अंगुली डालते हुए गुब्बारे को निकालने की कोशिशें भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई।

तदुपरांत, मौके की नजाकत को भांप गंभीर रूप से सांसें ले रहे अपने बेटे को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा तो डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, मर्च्यूरी रूम में डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम के दौरान दूधमुंहे बच्चे की श्वास नली में गुब्बारे को फंसे देख निकाला। इस दुखद घटना में जूटमिल पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Recent Posts