रायगढ़ जिले के दो हजार किसानों ने नहीं चुकाया लोन.. अपेक्स बैंक का करीब 30 करोड़ बकाया…सरकार बार-बार कर्जमाफी नहीं कर सकती– बैजनाथ चंद्राकर

रायगढ़। वर्ष 2018-19 में छग सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की थी। करोड़ों के कालातीत ऋण माफ किए गए। लेकिन अब ऐसी योजना दोबारा लागू नहीं होगी। ऐसा कहना है छग राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर का। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में अभी भी करीब दो हजार किसान ऐसे हैं जिनका लोन डिफॉल्ट हो चुका है।
रविवार को छग राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर रायगढ़ में थे। वे यहां गोधन न्याय योजना से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट वितरण और खाद भंडारण की समीक्षा करने पहुंचे थे। इस दौरान सर्किट हाउस में उनकी पत्रकार वार्ता रखी गई थी। उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। कर्जमाफी और किसानों का लोन डिफॉल्ट होने के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कर्जमाफी नहीं कर सकती। रायगढ़ जिले में करीब दो हजार किसानों का लोन बकाया हो चुका है। लोन की रकम 30 करोड़ से भी अधिक है। पिछले तीन सालों में यह बकाया हो चुका है। अब चुनाव से पूर्व एक साल की धान खरीदी शेष है। यदि लिंकिंग से वसूली नहीं हुई तो यह लोन फिर से कालातीत हो जाएगा। श्री चंद्राकर से समितियों में हो रही गड़बडिय़ों पर कार्रवाई के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो रही है। जांच के बाद सभी पर कार्रवाई होगी। दरअसल रायगढ़ में कई समितियों ने नगद में खाद बेच दिया। अंत में खाद की राशि जमा नहीं हुई तो गड़बड़ी सामने आई है। सरिया, कनकबीरा, लोधिया, साल्हेओना, गाताडीह, बरदुला, छिंद आदि समितियों में ऐसी ही गड़बड़ी की गई है। ऐसे मामलों में अपेक्स बैंक केवल राशि वसूली करता है। सहकारिता विभाग भी समितियों को बचाता है। श्री चंद्राकर ने कहा कि अभी 20 प्रश खाद का भंडारण हो चुका है। किसानों को जितना खाद चाहिए उतना उपलब्ध है।
धान खरीदी में गड़बड़ी पर कार्रवाई कब?
धान खरीदी में गड़बड़ी पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां भी गड़बड़ी हुई है, वहां कार्रवाई होगी। जिले में लैलूंगा और झगरपुर केंद्र में गड़बड़ी की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। रकबा बढ़ाकर फर्जी खरीदी करने वाले केंद्रों तहसीलदार और प्रबंधक की मिलीभगत से कारनामा हुआ है।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025