रायगढ़: गोवा कमाने-खाने गये 25 वर्षीय युवक की मालगाड़ी से टकराकर हुवी मौत…रायगढ़ प्लेटफार्म 1 की दर्दनाक घटना…

रायगढ़। रायगढ़ रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेल लाइन पार करते समय आरपीएफ पोस्ट के सामने मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के संबंध में जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है ।
जानकारी के अनुसार झारखंड निवासी 25 वर्षीय युवक कमाने – खाने गोवा गया था । जहां से वह लौट कर दोस्तों के साथ वापस अपने गृह ग्राम जा रहा रहा था । रायगढ़ रेलवे स्टेशन में ट्रेन रूकने पर वह उतर गया और उसकी ट्रेन छूट गई । रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे वह प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित आरपीएफ पोस्ट के सामने से रेल लाइन में उतर कर उसे पार करते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 जा रहा था । उसी बीच दूसरी लाइन में बिलासपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी ने उसेअपनी चपेट में ले लिया ।
जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी ट्रेन जब क्लीयर हुई तो लोगों ने उसका शव देखा और इसकी सूचना जीआरपी को दी । सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया । जीआरपी स्टाफ की मानें तो मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला , लेकिन वह कट गया था , इससे उसका नाम पता नहीं चल रहा है । वहीं उसके पॉकिट से एक कागज मिला जिस पर फोन करने पर उसके रिश्तेदारों से संपर्क हुआ है और उसके झारखंड के रहने वाले और गोवा कमाने खाने जाने की जानकारी मिली है । फिलहाल मृतक के शव को मरच्यूरी में रखा गया है और सोमवार को उसके परिजनों के आने की बात कही जा रही है ।
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025