छत्तीसगढ़ 12वीं परीक्षा- कोरोनकाल में फीस जमा नही कर पाने पर 3 छात्रों को प्रश्न पत्र देने से किया मना…

जगन्नाथ बैरागी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग की घटना है जहां फीस जमा नहीं करने पर एसएस पब्लिक स्कूल तोरवा ने तीन परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका देने से मना कर दिया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,(माशिम) के संभागीय कार्यालय में जब इसकी शिकायत पहुंची तो अधिकारी हरकत में आ गए। स्कूल प्रबंधन को जमकर लताड़ा। जिसके बाद संचालक शुक्रवार को वितरण करने राजी हुआ।
12वीं बोर्ड की परीक्षा एक जून से प्रारंभ है। जिले के 257 स्कूलों को वितरण केंद्र बनाया गया है। नियमित व स्वाध्यायी के 17 हजार 653 परीक्षार्थी पंजीकृत है। बोर्ड के नियमानुसार इस साल छात्र-छात्राएं अपने घर से पर्चा हल कर रहे हैं। एक से पांच जून तक स्कूलों में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण होना है। छह से 10 जून के बीच केंद्रों में जमा होगा। एसएस पब्लिक स्कूल तोरवा के दो छात्र और एक छात्रा को अभी तक प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण नहीं हुआ था।
शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन संचालक ने यह कहकर मना कर दिया कि तीनों का सलाना फीस जमा नहीं हुआ है। जिला शिक्षा विभाग और बोर्ड के पास जब इसकी शिकायत पहुंची तो अधिकारी सकते में आ गए। आनन फानन में स्कूल के प्राचार्य और संचालक से संपर्क किया गया। अधिकारियों के दबाव के बाद स्कूल प्रबंधन ने वितरण करने राजी हुए। अब देखना होगा कि शुक्रवार को उन्हें मिलता है या नहीं!
हम कैसे चलाएं स्कूल: विजय
एसएस पब्लिक स्कूल तोरवा के संचालक विजय सिंह ने कहा कि स्टाफ को पेमेंट, बिजली का बिल आदि मेंटेनेंस का खर्चा हम कहां से लाएं। बच्चों के अभिभावक लाकडाउन का हवाला देकर बच निकलते हैं। हम कहां से लाएं। हमें कोई छूट नहीं मिलता। लाकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित निजी स्कूल है। बच्चों का भविष्य खराब करना हमारा मकसद नहीं है। हमनें उन्हें शुक्रवार को आने कहा है। अभिभावकों को भी हमारी तकलीफ समझनी चाहिए।
वर्जन
तीन बच्चों को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने शिकायत मिली थी। जिसके बाद हमनें संचालक से चर्चा कर तत्काल व्यवस्था करने आदेश दिया है। शुक्रवार को यदि बच्चों को दिक्कत होगी तो हम उन्हें उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा से किसी बच्चे को वंचित नहीं किया जा सकता।
बीके चौधरी
संभागीय अधिकारी,संभागीय कार्यालय बिलासपुर ,माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड
- छत्तीसगढ़:युवतियों के बीच विवाद, लड़की ने चलाया चाकू, पुलिस भी रह गई हैरान… - March 14, 2025
- सेमीफाइनल में गरजा युवराज सिंह का बल्ला, भारत ने AUS को सेमीफाइनल में 94 रनों से रौंदा… - March 14, 2025
- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: होली मनाने घर जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, अनियंत्रित कार नहर में पलटी… - March 14, 2025